Accused Of Stealing Bike Arrested: बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बेमेतरा से बाइक चुराकर रायपुर में बेचते थे - आरोपी सिकंदर बंजारे

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 25, 2023, 10:29 PM IST

बेमेतरा: देवरबीजा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बाइक चुराकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के 8 बाइक और दो स्कूटी को भी बरामद किया है, जिनकी कीमत पुलिस ने 5 लाख 90 हजार रुपये आंकी है. आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता ने दी. 

इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर: बेमेतरा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के दिशा निर्देश पर बेमेतरा में लंबे अरसे से फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में देवरबीजा में चोरी हुई बाइक को रायपुर में खरीदी बिक्री की जानकारी हुई. इसके बाद संयुक्त टीम ने रायपुर में अस्थाई रूप से निवासरत बेमेतरा जिले में रहने वाले 2 संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

जिले के खम्हरिया गांव में रहने वाले आरोपी सोनू निर्मलकर और देवरबीजा चौकी क्षेत्र के पदमी गांव में रहने वाले आरोपी सिकंदर बंजारे जिले सहित विभिन्न स्थानों से बाइक की चोरी कर रायपुर में बिक्री किया करते थे. दोनों को देवरबीजा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ 6 स्थायी वारंट पेंडिंग थे. -भावना गुप्ता, एसपी बेमेतरा

पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बाइक चोरी सहित अन्य मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को एक एक कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. अब देखना ये है कि पुलिसिया कार्रवाई का असर अपराध और अपराधियों पर कितना पड़ता है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.