Kanker latest news: जंगल से भटक कर कांकेर की गलियों मे पहुंचा भालू, लोगों में दहशत
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: कांकेर शहर की गलियों में भालू देखा जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. यहां की गलियों में रात को अक्सर भालू दिखाई देते हैं. लेकिन रात में देखे जाने वाला भालू दोपहर में नगर के गलियों में घूमे, तो लोगों में डर होना लाजिमी है. शुक्रवार को ऐसी हुआ हुआ. कांकेर के उदय नगर वार्ड में दो भालू घूमते दिखाई दिए. भालुओं को देख कर लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और वीडियो बनाने लगे.
आये दिन शहर में घूमते नजर आते हैं भालू: 2 दिन पहले ही कांकेर नगर के एकता नगर में सुबह 8 बजे एक भालू सड़कों में दौड़ते देखा गया था. वैसे भालुओं ने अब तक किसी को भी किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाया है. लगातार दिन में भालुओं की चहलकदमी से लोगों में दहशत है.
पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है कांकेर: कांकेर शहर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. नगर के आस-पास के जंगलों में भालू की संख्या ज्यादा है. भालू अक्सर भोजन पानी की तालाश करते जंगल से नगर की ओर आ जाते हैं. जंगलों में छोटे-छोटे डबरी जानवरों के लिए बनाए गए हैं. वह गर्मी के शुरुआती दिनों में ही सूखने की कगार पर है. फलदार पेड़ों की संख्या भी जंगलों में घट गई है. शिकार और भोजन की कमी जानवरों को हो रही है. यही वजह है कि जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं.