MCB दुकान से सरिया चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश - एमसीबी में सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिला के ग्राम पंचायत देवाडांड के एक दुकान से सरिया चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. खड़गवां थाना पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को धर दबोचा है. न्यायालय ने पकड़े गए चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
क्या है पूरा मामला: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के ग्राम पंचायत देवाडांड के हार्डवेयर के दुकान में रखे सरिया पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. चोरी की गई कुल लोहे के सरिया की कीमत करीब एक लाख इक्कीस हजार बताई गई थी. शिकायत मिलने के बाद खड़गवां थाना पुलिस चोरों की तलाश में थी. सोमवार को खड़गंवा थाना पुलिस को सरिया चोरी करने वाले चार चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की गए सरिया को भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.