Balodabazar News: बलौदाबाजार में बिजली ठेकेदार की मनमानी, सेफ्टी गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप - बलौदाबाजार में बिजली विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/640-480-18957409-thumbnail-16x9-imgbaloda.jpg)
बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में बिजली विभाग के ठेकेदार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. ठेकेदार पर बिजली विभाग का काम कराने में सेफ्टी गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है. बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के पास दशहरा मैदान में बिजली विभाग का ठेकेदार बिना सेफ्टी के बिजली कर्मियों से काम करवा रहा था. इस मौके पर मीडिया की टीम पहुंच गई. जब ठेकेदार से पूछा गया कि आप इस तरह काम कैसे करवा रहे हैं. तो वह इधर उधर की बात करने लगा. जब मीडिया वालों ने लगातार उससे सवाल किया तो वह अपनी गलती मान बैठा. उसने इसे सुधारने की बात कही.
इस मामले में बिजली विभाग के इंजीनियर ने कार्रवाई की बात कही है. बिजली विभाग के कार्यपालन इंजीनियर वीरेंद्र राठिया का कहना है कि "यह कार्य परियोजना संभाग बलौदाबाजार की तरफ से कराया जा रहा था. इस मामले में उच्च अधिकारी को सूचना दे दी गई है. इस पर एक्शन लिया जाएगा"
बलौदाबाजार दशहरा मैदान में ट्रांसफार्मर और पोल बदलने का काम किया जा रहा था. ऐसे में सुरक्षा गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से कोई हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता. ?