Bore Basi Tihar: बलौदा बाजार में मनाया गया बोरे बासी तिहार - Bore Basi Tihar
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार: सीएम भूपेश बघेल के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है. बलौदा बाजार में भी हर तबके के लोगों ने बोरे बासी खाकर श्रमिकों और मजदूरों का सम्मान बढ़ाया. जिले के कलेक्टर चंदन कुमार और एसएसपी दीपक झा ने बोरे-बासी खाकर हमर बोरे बासी तिहार मनाया. जिला कलेक्टर ने कांदा भाजी के साथ बोरे बासी खाई. तो एसपी ने चौलाई भाजी के साथ बोरे बासी का लुत्फ उठाया. जिला के अपर कलेक्टर ने भी अपने साथी अधिकारियों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान बढ़ाया. छत्तीसगढ़ श्रम मण्डल सदस्य सतीश अग्रवाल और अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गणेश सिंह ध्रुव ने अपने घर में बोरे बासी खाकर बोरे बासी तिहार मनाया. बता दें कि सीएम बघेल के आह्वान के बाद पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों ने अपने-अपने घरों में बोरे बासी खाकर मजदूरों और श्रमिकों का सम्मान बढ़ाया है. बोरे बासी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये छत्तीसगढ़िया संस्कृति से जुड़ा हुआ है.