बसपा का अनोखा प्रदर्शन: गंगरेल बांध में BSP ने किया जल सत्याग्रह - गंगरेल बांध में BSP ने किया जल सत्याग्रह
🎬 Watch Now: Feature Video
बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को धमतरी के गंगरेल बांध में जल सत्याग्रह किया. विरोध प्रदर्शन में बसपा ने आरोप लगाया कि कुरुद थाना द्वारा मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि 9 लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल बीते 26 अक्टूबर को कुरुद थाना के गोबरा गांव में एक आदिवासी परिवार पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी. जिसकी शिकायत पर कुरुद थाना में 9 लोगों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. लेकिन गिरफ्तारी में पुलिस देरी कर रही थी. इसी कारण बसपा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये अनोखा प्रदर्शन किया. इसके बाद तहसीलदार को मौके पर ही ज्ञापन सौंपा है. वही धमतरी पुलिस ने बताया कि, गोबरा मामले कर 9 में से 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. बाकी 7 लोगों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST