रायपुर में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, देखिए VIDEO - divya darbar in Raipur
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा. रायपुर के गुढ़ियारी में लगे इस दिव्य दरबार में बड़ी संख्या में लोग जुटे. रायपुर में भी आज धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दिव्य दरबार में लोगों की समस्याएं और उनका समाधान बताया. उन्होंने भीड़ में से लोगों को बुलाया और बिना लोगों के बताए उनकी समस्या और समाधान बताया. बाबा ने भीड़ से सबसे पहले शुभम का नाम पुकारा. जिसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने पर्ची निकालकर उनकी समस्या के बारे में बताया. इसके बाद एक महिला का नाम पुकारा और पर्ची में लिखकर उनकी समस्या और समाधान बताया.
अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति की बाबा को चुनौती: बागेश्वर सरकार के इस दिव्य दरबार को लेकर नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उनकी शक्तियां सबके सामने साबित करने की चुनौती दी है. धीरेंद्र शास्त्री ने इस चुनौती को स्वीकार किया और उन्हें रायपुर के दिव्य दरबार में बुलाया, लेकिन समिति का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री नागपुर में आकर यह चुनौती स्वीकार करें.
नागपुर में क्या हुआ ?: हाल ही में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर में कथा की. नागपुर की समिति ने इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री को उनके दावों को सिद्ध करने का चैलेंज दिया. समिति का आरोप है कि ''धीरेंद्र ने चैलेंज स्वीकार नहीं किया. 5 से 13 जनवरी तक कथा होनी थी लेकिन दो दिन पहले ही धीरेंद्र नागपुर से चले गए, जबकि आमंत्रण पत्र और पोस्टर में 13 जनवरी तक कथा का जिक्र था.''
कहां है बागेश्वर धाम: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गड़ा गांव में बागेश्वर धाम स्थित है. यहां हनुमानजी का मंदिर है. इस मंदिर के पास धीरेंद्र कृष्ण के दादाजी और गुरुजी की समाधि बनी हुई है. लोग यहां मंगलवार के दिन आकर अर्जी लगाते हैं. बागेश्वर धाम में ही भव्य दरबार लगता है. दरबार में से पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी का भी नाम लेकर बुलाते हैं और वह व्यक्ति जब तक उनके पास पहुंचता तब तक शास्त्री जी एक पर्चे पर उस व्यक्ति का नाम पता सहित उसकी समस्या और समाधान लिख देते हैं. लोगों की मान्यता है कि बागेश्वर धाम में लगी अर्जी कभी विफल नहीं होती है.