Amarjeet Bhagat छत्तीसगढ़ में नहीं आई कांग्रेस सरकार तो मुड़वा दूंगा मूंछ : अमरजीत भगत - अपनी मूंछ मुड़वा देंगे
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: यदि प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बनी तो हम भी अपनी मूंछ मुड़वा देंगे. यह कहना है छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का. अमरजीत भगत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद नंदकुमार साय की प्रतिज्ञा पर पलटवार करते हुए ये कहा.
विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नंदकुमार साय के बाल न कटवाने के बयान पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि "उन्होंने जो कहा है कि हम बाल नहीं कटवाएगे कि जब तक सरकार नहीं बनेगा, तो हम भी बोलते है कि हमारा सरकार बहुत काम कर रही है. आदिवासियों के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, नौजवानों के लिए, हमारी भी अगर सरकार नहीं बनेगी तो हम भी मूंछ मुड़वा देंगे."
ये है मामला: भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने ये प्रतिज्ञा ली है कि छत्तीसगढ़ में जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं हटती, तब तक वे बाल नहीं कटवाएंगे. पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने नंदकुमार साय को मंच पर बुलाकर यह एलान किया था. जिसके बाद मंत्री अमरजीत भगत ने नंदकुमार साय पर निशाना साधते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न बनने पर मूंछ मुंडवाने का ऐलान किया है.