आईपीएल सीजन में सट्टेबाजी, बेमेतरा में तीन सट्टेबाज गिरफ्तार - ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का मामला लगातार सामने आ रहा है. बेमेतरा पुलिस ने रविवार को तीन युवकों को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके पास से 50 हजार रूपये कैश और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पुलिस को तीन लाख रुपये के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. सिटी कोतवाली से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बेसिक स्कूल खेल मैदान में यह सट्टेबाजी चल रही है. यहां तीन लोग मिलकर आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा है.
एसपी ने क्या कहा: बेमेतरा एसपी पंकज पटेल ने बताया कि" बहुत दिनों से आईपीएल में सट्टा के कारोबार होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. जिसकी जांच जारी थी. इस मामले में पुलिस को सूचना मिली की. बेसिक स्कूल मैदान में आईपीएल में सट्टा खिलाने का काम होता है. इसमें तीन युवक चंद्रशेखर वर्मा, कुलदीप साहू और रोशन भारती शामिल हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये नगद मिले हैं. इसके अलावा सात लाख रुपये के ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है. पुलिस जुआ एक्ट 7 और 8 के तहत कार्रवाई कर रही है."