अम्बिकापुर में मनरेगा कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली, हड़ताल जारी - Ambikapur MNREGA workers took out bike rally
🎬 Watch Now: Feature Video
अम्बिकापुर में 2 सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारियों के हड़ताल का आज 9वां दिन है. शहर के कलेक्ट्रेट शाखा के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने के लिए बाइक रैली निकाले. ये बाइक रैली धरना स्थल से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए फिर धरना स्थल पर ही खत्म होगी. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार सत्ता शासन में आने से पूर्व घोषणा पत्र जारी कर कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की बात कही गई थी. प्रदेश में सरकार के कार्यकाल को 3 वर्षों से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए वादे को पूरा नहीं किया गया. जिससे कर्मचारी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. इसके विरोध में मनरेगा कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST