धमतरी में चमत्कार: मृत पैदा हुई बच्ची को एंबुलेंसकर्मी ने दिया मुंह से ऑक्सीजन, बच्ची हुई जिंदा - मृत पैदा हुई बच्ची को एंबुलेंसकर्मी ने दिया मुंह से ऑक्सीजन
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी में सोमवार को चमत्कार (Miracle in Dhamtari ) हुआ. यहां एक बच्ची का जन्म हुआ. वह मृत अवस्था में थी. उसके बाद 102 एंबुलेंस में तैनात कर्मियों ने बच्ची को मुंह से सांस देने की कोशिश की. फिर नवजात को कार्डिएक मसाज दिया गया. इसके थोड़ी देर बाद बच्ची जीवित हो गई
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST