नारायणपुर में 131 कोरोना वॉरियर्स की सेवा समाप्त, कर्मचारियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार - कोरोना वॉरियर्स की सेवा समाप्त
🎬 Watch Now: Feature Video
नारायणपुर जिले में कोरोना काल के दौरान 131 कर्मचारियों की भर्ती (Recruitment of 131 employees) की गई थी. इन कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर अपना कार्य भी किया. लेकिन तीन महीने बाद इन कर्मचारियों की सेवा समाप्त (Employees Terminated) कर दी गई. जिसके बाद कर्मचारियों ने राज्य शासन से नौकरी पर वापस रखे जाने की गुहार लगाई है. नौकरी से निकाले गए कर्मचारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी बात कलेक्टर के सामने रखी. इन कर्मचारियों को बीते तीन महीने से भी ज्यादा समय से वेतन नहीं मिला है. उसके बाद इन्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है. ऐसे में ये कर्मचारी अब कहां जाएं.