बारिश में किसानों की फसल हुई बर्बाद, सरकार करे भरपाई: धरमलाल कौशिक
🎬 Watch Now: Feature Video
धान कटाई के सीजन में प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम वर्षा हो रही है. जिससे कई लोगों की फसल बर्बाद हो रही है. किसानों ने जो फसल काटे हैं. वह भी पानी में डूब रहा है. जिसको देखते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री को बारिश में जो किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. उसकी भरपाई करने के लिए कहा है. साथ ही राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नक्सलवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री राज्य सरकार से बात करना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार उनसे बात नहीं करना चाह रही. बाद में बहाना बनाती है कि प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं दे रहे समय.