बलरामपुर में आदिवासी समुदाय का प्रसिद्ध करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया - करमा पर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
आदिवासी समुदाय का प्रसिद्ध करमा पर्व शुक्रवार को बलरामपुर जिले में काफी धूमधाम से मनाया गया. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भी कर्मा पर्व में जमकर नाचे और मांदर भी बजाया. सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने एक साथ करमा नृत्य पर डांस किया और इस त्यौहार को यादगार बनाया.