तीजा पोरा तिहार पर जमकर थिरके सीएम भूपेश बघेल - रायपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सीएम हाउस पर सोमवर को तीजा-पोरा तिहार (Teeja Pora Tihar) की धूम देखने को मिली. यहां कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी गाना बज रहा था. कांग्रेस की महिला नेता और अन्य महिलाएं नाच रही थी. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी खुद को नाचने से नहीं रोक सके. वह महिला नेताओं के साथ इस त्यौहार में नाचते नजर आए. इतना ही नहीं इस दौरान एक के बाद एक छत्तीसगढ़ी गाने बजते रहे. डांस का यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. तीजा पोरा तिहार का जश्न देखने लायक था.