ETV Bharat / state

बेटे की इस करतूत से परिवार था परेशान, पिता ने की हत्या - BAIKUNTHPUR CRIME

बैकुंठपुर में 16 जनवरी को एक युवक की हत्या हो गई थी. जिसका खुलासा हुआ है.

BAIKUNTHPUR MURDER
पिता ने बेटे की हत्या की (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 7:50 AM IST

कोरिया: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 8 किलोमीटर दूर स्थित मोदीपारा गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की.

मृतक का नाम मनोज दास है. जिसकी उम्र 32 वर्ष है. 16 जनवरी 2025 की रात मृतक मनोज दास और उसके पिता अधीन दास के बीच शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर पिता ने घर में रखी टांगी (एक प्रकार का धारदार हथियार) से मनोज के सिर पर दो बार वार कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से मनोज जमीन पर गिर गया और दोबारा उठ नहीं सका.

पिता ने बेटे की हत्या की (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिता ने टांगी से बेटे की हत्या की: युवक की हत्या के बारे में गांव में खबर फैली. 17 जनवरी को गांव के कोटवार ने बैकुंठपुर थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. ग्रामीणों से पूछताछ में पिता-पुत्र के विवाद की जानकारी मिली. पुलिस ने पिता से पूछताछ की. शुरुआत में अधीन दास ने हत्या से इनकार किया, लेकिन पुलिस की सख्ती और साक्ष्यों के आधार पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

शराबी बेटे की हरकतों से परेशान था परिवार: एसडीओपी राजेश साहू ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर के पीछे चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई. मामले की पूरी जांच की गई. आरोपी पिता अधीनदास ने ही अपने बेटे की हत्या की थी. मृतक मनोज दास शराब का आदी था और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी था. वह कई बार चोरी और अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुका था. उसकी हरकतों से परिवार परेशान था. इन्हीं कारणों से गुस्साए पिता ने टांगी से उसकी हत्या की. पिता की टी-शर्ट पर लगे खून के निशानों से हत्या का खुलासा हुआ.

बेटे की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार: एसडीओपी ने बताया कि मामले में धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने टांगी भी बरामद कर ली है, जिसे हत्या के बाद घर के पास फेंक दिया गया था. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

रायपुर में किडनैपिंग और मर्डर केस में एक्शन, तीन आरोपी अरेस्ट
खाना नहीं बनाने पर कर दी मां की हत्या, कलयुगी बेटा गिरफ्तार
बलौदाबाजार में मां के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा

कोरिया: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 8 किलोमीटर दूर स्थित मोदीपारा गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की.

मृतक का नाम मनोज दास है. जिसकी उम्र 32 वर्ष है. 16 जनवरी 2025 की रात मृतक मनोज दास और उसके पिता अधीन दास के बीच शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर पिता ने घर में रखी टांगी (एक प्रकार का धारदार हथियार) से मनोज के सिर पर दो बार वार कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से मनोज जमीन पर गिर गया और दोबारा उठ नहीं सका.

पिता ने बेटे की हत्या की (ETV Bharat Chhattisgarh)

पिता ने टांगी से बेटे की हत्या की: युवक की हत्या के बारे में गांव में खबर फैली. 17 जनवरी को गांव के कोटवार ने बैकुंठपुर थाने में घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. ग्रामीणों से पूछताछ में पिता-पुत्र के विवाद की जानकारी मिली. पुलिस ने पिता से पूछताछ की. शुरुआत में अधीन दास ने हत्या से इनकार किया, लेकिन पुलिस की सख्ती और साक्ष्यों के आधार पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

शराबी बेटे की हरकतों से परेशान था परिवार: एसडीओपी राजेश साहू ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर के पीछे चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई. मामले की पूरी जांच की गई. आरोपी पिता अधीनदास ने ही अपने बेटे की हत्या की थी. मृतक मनोज दास शराब का आदी था और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी था. वह कई बार चोरी और अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुका था. उसकी हरकतों से परिवार परेशान था. इन्हीं कारणों से गुस्साए पिता ने टांगी से उसकी हत्या की. पिता की टी-शर्ट पर लगे खून के निशानों से हत्या का खुलासा हुआ.

बेटे की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार: एसडीओपी ने बताया कि मामले में धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने टांगी भी बरामद कर ली है, जिसे हत्या के बाद घर के पास फेंक दिया गया था. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

रायपुर में किडनैपिंग और मर्डर केस में एक्शन, तीन आरोपी अरेस्ट
खाना नहीं बनाने पर कर दी मां की हत्या, कलयुगी बेटा गिरफ्तार
बलौदाबाजार में मां के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.