Chherchera festival in Gaurela Pendra Marwahi: आदिवासी बाहुल्य गौरेला पेंड्र मरवाही में धूमधाम से मनाया जा रहा छेरछेरा पर्व - Chherchera festival in chhattisgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
Chherchera festival in Gaurela Pendra Marwahi: छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में अन्न दान का महापर्व छेर छेरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. गौरेला पेंड्रा मरवाही के गांव-गांव में बच्चों की टोली घर-घर निकलकर 'छेर-छेरा कोठी के धान हेर हेरा' कह कर अन्न दान देने को कह रहे हैं. धान कटाई के बाद फसल को सुरक्षित रख इस त्योहार को धूमधाम से मनाने की परंपरा है. बच्चों में इस त्योहार का अलग उत्साह देखने को मिलता है.