आपकी आंखें चकाचौंध कर देगी गढ़िया पहाड़ की खूबसूरती
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर का गढ़िया पहाड़ (Garhia Mountain) मनोरम प्राकृतिक छटा के लिए मशहूर है. प्रकृति की सुंदर वादियों (Beautiful Landscapes Of Nature) से कांकेर शहर को देख जा सकता है. जमीन से करीब 660 फीट ऊंचे इस गढ़िया पहाड़ का इतिहास (History of Garhiya Hills) हजारों साल पुराना है. इन दिनों कुदरत के अनुपम दृश्य को देखने बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. कहा जाता है कि गढ़िया पहाड़ पर करीब 700 साल पहले धर्मदेव कंड्रा (Dharamdev Kandra)नाम के एक राजा का किला हुआ करता था. राजा का महल जिस स्थान पर था, वहां एक विशाल ऊंचा पत्थर है.
Last Updated : Sep 27, 2021, 9:19 AM IST