Funny Cricket Video : धोती कुर्ता में ताऊ ने खेला क्रिकेट - धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया में ताऊ के क्रिकेट का वीडियो काफी वायरल (Viral video of Tau playing cricket)हो रहा है. इस वायरल वीडियो में धोती पहनकर एक बुजुर्ग क्रिकेट खेल (Video of playing cricket wearing a dhoti) रहे हैं. खेलने का जोश भी हाई है. पेड़ को विकेट बनाया गया है. जैसे ही ताऊजी को गेंद डाली जाती है. वे एक जोरदार शॉट लगाते हैं और देसी स्टाइल में रन के लिए दौड़ते हैं. ताऊ के जोरदार शॉट के बाद वहां मौजूद युवा भी 'वाह रे बाबा वाह' बोलकर ताऊ जी का जोश और हाई कर रहे हैं.