Dhan Panchayat in Korba: कोरबा के किसानों से जानिए धान खरीदी को लेकर क्या हैं वास्तविक हालात ? - problem of acreage
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (paddy procurement Chhattisgarh 2021) की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो चुकी है. किसानों की आवक कुछ धीमी है. धान बिक्री में समर्थन मूल्य (support price in paddy sale) की आस में किसान धान के साथ अपने नजदीकी खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं. कोरबा में ईटीवी भारत ने धान ( Dhan Panchayat Korba) पंचायत के जरिए किसानों से बात कर धान खरीदी केंद्र की ग्राउंड रियलिटी को जानने की कोशिश की. कोरबा के किसान नए धान खरीदी केंद्र खुलने से खुश हैं. लेकिन रकबा की समस्या से किसान परेशान हैं.
Last Updated : Dec 12, 2021, 3:04 PM IST