बस्तर दशहरा: राज परिवार के मनाने पर माने ग्रामीण, पूरी हुई 'बाहर रैनी' रस्म - bastar dashhara nawakhani
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर : बस्तर दशहरा की प्रसिध्द रस्म रथ परिक्रमा का बुधवार को समापन हुआ. रथ परिक्रमा की आखिरी रस्म 'बाहर रैनी' के तहत माड़िया जाति के ग्रामीणों द्वारा परंपरा के मुताबिक 8 पहिए वाले रथ को चुराकर कुम्हडाकोट ले जाया गया. इसके बाद राज परिवार की ओर से कुम्हड़ाकोट पहुंचकर ग्रामीणों को मनाया गया. उनके साथ नवाखानी (खीर) खाकर रथ को वापस राजमहल लाया गया. बता दें कि बस्तर में बड़ा दशहरा विजयादशमी के एक दिन बाद मनाया जाता है.