ढाई-ढाई साल CM फॉर्मूला, भूपेश-सिंहदेव के बीच बढ़ रही दूरियां! पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं 'बाबा'
🎬 Watch Now: Feature Video
भूपेश बघेल के सिर पर 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत का सेहरा बंधा था. टीएस सिंहदेव के बिना छत्तीसगढ़ में वनवास काट रही कांग्रेस का सत्ता में लौटना मुश्किल था. छत्तीसगढ़ के ये दोनों वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे लेकिन हाईकमान ने कमान दाऊ को सौंपी थी. बाबा वित्त मंत्रालय चाहते थे लेकिन उनके हिस्से आया था स्वास्थ्य. बस वहीं से चर्चा पकड़ ली थी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले ने. भले ही औपचारिक तौर पर किसी ने ये कहा न हो लेकिन 2 साल के दौरान ये मुद्दा कभी खबर से बाहर भी नहीं रहा.