अंबिकापुर: अंबिकापुर में सीतापुर पंचायत चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है. अंबिकापुर सीतापुर नेशनल हाईवे 43 पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने का आरोप गांव वालों ने लगाया और विरोध प्रदर्शन किया है. सीतापुर के रजपुरी, मुरता और ढेलसरा गांव के लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
फर्जी वोटिंग का आरोप: गांव वालों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. ग्रामीण जिला प्रशासन से मतपत्रों की जांच और रि काउंटिंग की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने सीतापुर में विरोध प्रदर्शन किया था. कुल एक घंटे तक सीतापुर जनपद कार्यालय का घेराव गांव वालों ने किया था. गांव वालों का आरोप है कि ग्रामीणों की मांग को नजअंदाज किया जा रहा है और समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है.
प्रशासन ने हमारी मांगों को नजरअंदाज कर दिया है. इस वजह से हम आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं- सुरेश प्रधान, प्रदर्शनकारी
प्रशासन हमारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहा है. इस वजह से चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं-सैनाथ खाखा, प्रदर्शनकारी
ग्रामीणों की शिकायतों की जांच की जाएगी और इस पर जायज एक्शन लिया जाएगा. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने और यातायात सुचारू करने के लिए प्रयासरत है-नीरज कौशिक, SDM सीतापुर
मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी: ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए हैं. अधिकारी लोगों को चक्काजाम खत्म करने की समझाइश दे रहे हैं. इसके बावजूद लोग निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रेह हैं.
चक्काजाम से ट्रैफिक प्रभावित: ग्रामीणों के चक्काजाम से नेशनल हाईवे 43 पर ट्रैफिक जाम लग गया है. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई है. इन आरोपों पर अब देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है. अभी तो जिला प्रशासन रोड जाम को खुलवाने का काम कर रहा है.