भगवान श्रीराम के बाद माता कौशल्या पर सियासत, जन्मस्थान पर छिड़ी जंग - कौशल्या का जन्मस्थान
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. चंदखुरी में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर भी है. इस स्थान को मां कौशल्या का जन्मस्थान भी कहा जाता है. बघेल सरकार ने यहीं दो साल पूरे होने का जश्न भी मनाया. लेकिन अब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान के बाद कौशल्या जन्मस्थान को लेकर सियासत तेज हो गई. अजय चंद्राकर ने ये कहकर कि चंदुखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है, जन्मस्थान नहीं विवाद खड़ा कर दिया है.