सांसद चुन्नीलाल साहू ने की खेतों की जुताई, देखें VIDEO - खेती कर रहे सांसद
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद: आज तक आपने छोटे किसानों या मजदूरों को खेतों पर काम करते और हल चलाते देखा होगा, लेकिन जब अचानक खेतों पर किसी VIP के कदम पड़ जाएं, तो वह देखने लायक होता है. कुछ ऐसा ही नजारा महासमुंद के मोगरापाली गांव में देखने को मिला, जहां महासमुंद लोकसभा सीट से सांसद चुन्नीलाल साहू अपने खेतों पर हल चलाते हुए नजर आए. देखिए वीडियो...
Last Updated : Jun 18, 2020, 8:20 AM IST