'चलित विधायक कार्यालय' में सुनी जा रही समस्याएं - केशकाल में चलित विधायक कार्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: केशकाल विधायक संतराम नेताम ने जनता की समस्याओं को अब अलग-अलग तरीके से सुन रहे हैं. विधायक संतराम नेताम चलित विधायक कार्यालय के माध्यम से लोगों की पीड़ा सुन रहे हैं. चलित कार्यालय को गांव-गांव घुमाया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग चलित कार्यालय आते हैं. कार्यालय में विधायक से अपनी और इलाके की समस्याओं को गिनाते हैं. चलित कार्यालय में कर्मचारी बैठे रहते हैं. वे विधायक को वीडियो कॉल करते हैं. इसके बाद आम जन को उनकी समस्याओं को लेकर विधायक वीडियो कॉल से बात करते हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर विधायक संतराम नेताम ने ETV भारत से बातचीत की.
Last Updated : Feb 20, 2021, 10:55 PM IST