Kawasi Lakhma viral video in Dantewada: भाषण देते हुए दंतेवाड़ा MLA देवती कर्मा को कहा 'CM' - big news of chhattisgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
Kawasi Lakhma called Devti Karma as CM: दंतेवाड़ा में भाषण देते हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जुबान फिसल गई. उन्होंने दंतेवाड़ा MLA देवती कर्मा को CM कह दिया. 27 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने कवासी लखमा किरंदुल पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि ' हमारे क्षेत्र में रोड बने, पुल बने, स्कूल बने. इसी आशा के साथ हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. हमारी मुख्यमंत्री देवती कर्मा जी, हम 12 विधायक सब क्षेत्र का विकास कर रहे हैं. लखमा का ये भाषण सोशल मीडिया में काफी वायरल (Kawasi Lakhma viral video in Dantewada)हो रहा है'.