300 साल पुराने से इस थिएटर में मौजूद है मंच, दर्शक दीर्घा और मेकअप रूम - cg news
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा के रामगढ़ की प्राचीन नाट्यशाला एक गुफा में स्थित है. इसका निर्माण पत्थरों को तराश कर किया गया था. इसमें मंच, दर्शक दीर्घा और मेकअप रूम मौजूद है. थियेटर आर्टिस्ट्स इस अद्भुत थियेटर के संरक्षण और यहां मंचन शुरू कराने की मांग कर रहे हैं.