Anemia free Koriya campaign: कोरिया में एनीमिया मुक्त अभियान में हुआ बड़ा खुलासा - large number of women suffer from anemia in Koriya
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: लगभग दो लाख से अधिक महिला आबादी वाले कोरिया जिले में भारी संख्या में महिलाएं एनिमिक की शिकार होती जा रही है. जिसका खुलासा कोरिया जिला प्रशासन ने की. दरअसल, एनीमिया मुक्त कोरिया विशेष महाअभियान की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ. जिसमें मात्र 10 दिनों में 45 हजार महिलाओं के खून की जांच में करीब 7 हजार से ज्यादा महिलाएं रक्त की कमी से एनिमिक मिली. जिसमें 157 गंभीर स्थिति के करीब पाई गई. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरिया डॉ रामेश्वर शर्मा का कहना है कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि यह आंकड़े अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार भले ही ज्यादा नजर आ रहे हो लेकिन भारतीय मानकों के अनुसार बहुत कम है. जिसको नियन्त्रित करने की कार्य योजना पर कार्रवाई की जा रही है. (Anemia free Koriya campaign)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST