जगदलपुर में जातिगत टिप्पणी करने पर प्राचार्य को हटाने की मांग, छात्रों ने किया चक्काजाम - एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य को हटाने की मांग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 17, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

जगदलपुर के बेसौली स्थित एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य को हटाने की मांग (Demand to remove principal who made caste remarks) की जा रही है. गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. छात्रों का आरोप है कि "प्राचार्य के द्वारा छात्रों पर जातिगत टिप्पणी की जाती है." छात्रों का सहयोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी दिया है. विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं का आरोप है कि "प्राचार्य के द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके प्रताड़ित करने की शिकायत पूर्व में भी की गई थी. शिकायत करने पर छात्रों को परीक्षा में फेल करने की धमकी प्रचार्य के द्वारा दी जा रही है. इसके आलावा विद्यालय में प्राचार्य द्वारा कई तरह की अनियमितता करने का भी आरोप लगाया गया है." पिछले 3 वर्षों से लगातार यात्रा भत्ता नहीं दिया जाना, छात्रों को खेल सामग्री उपलब्ध नही कराना व खेल सामग्री खराब होने पर विद्यार्थियों से पैसा भरवाने की धमकी देने के आरोप लगे हैं. भानपुरी तहसीलदार के द्वारा मामले में 7 दिन के अंदर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ही छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म किया. students protest in jagdalpur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.