MCB collector PS Dhruv dance: एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: सोशल मीडिया पर एमसीबी कलेक्टर के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक और अन्य लोगों के साथ कलेक्टर पीएस ध्रुव डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. एक गाने की धुन पर कलेक्टर को डांस करते देख यूजर्स ने रिएक्ट किया है.
एमसीबी जिले के कलेक्टर हैं पीएस ध्रुव: वायरल वीडियो में विधायक गुलाब कमरो के साथ दिख रहे कलेक्टर का नाम पीएस ध्रुव है. वो छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के कलेक्टर हैं. वे विधायक और अन्य लोगों के साथ एक धुन पर डांस करते नजर आए. उनके साथ अन्य लोग भी हैं. इसके पहले कई कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरो के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. अब उनके साथ देने कलेक्टर का वीडियो भी खूब देखा जा रहा है.
जब जनसभा के दौरान डांस करने लगे थे विधायक गुलाब कमरो: सितंबर 2022 में भरतपुर के सोनहत विधायक गुलाब कमरो का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जनसम्पर्क के दौरान ग्राम पटपरटोला में कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो नए अंदाज में नजर आए. गुलाब कमरो जनसंपर्क के दौरान पहुंचे ग्रामीण के साथ जमकर नाचते हुए नजर आए. युवक को डांस करते देख वे खुद को रोक नहीं पाए. गुलाब कामरो ने माइक लेकर गाना भी गाया और ग्रामीण के साथ जोरदार डांस किया.
Durg News: चलती बाइक पर रोमांस पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद कपल गिरफ्तार
कलेक्टर बनने से पहले सरपंच थे पीएस ध्रुव: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर पीएस ध्रुव मुंगेली जिले के साधारण किसान परिवार से हैं. कलेक्टर बनने पहले मुंगेली के लोरमी ब्लॉक के ग्राम फुलझर के सरपंच भी रह चुके हैं. वे आज भी कभी खुदाई तो कभी धान कटाई करने लग जाते हैं. एसी वाले दफ्तर और शानो-शौकत की जिंदगी से निकलकर जमीन पर बहुत कम ही अधिकारी नजर आते हैं, जिन्हें जनता दिल से अपना मानती है और उनसे परेशानी बताने में जरा भी नहीं हिचकती.