pcc chief mohan markam shramdaan: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बूथ कार्यकर्ताओं संग किया श्रमदान - Congress ka Hath se Hath Jodo Abhiyan

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 24, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

कोंडागांव: कांग्रेस ने कोंडागांव में दो दिवसीय बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था. इस आयोजन के दूसरे दिन स्थानीय बंधा तालाब और गार्डन में साफ सफाई अभियान चलाया गया. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कोंडागांव कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इसमें शामिल होकर श्रमदान किया.इस श्रमदान मे साफ सफाई अभियान चलाया गया. 

कोई काम नहीं होता बड़ा या छाेटा: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि "कोंडागांव में दो दिवसीय बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. श्रमदान कार्यक्रम इस प्रशिक्षण शिविर का पार्ट है. हम जहां भी जाते हैं, वहां हम 1 घंटे अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान करते हैं. हमको श्रमदान के माध्यम से सीख भी मिलती है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, काम तो काम होता है."

कड़ी मेहनत से नहीं हटना चाहिए पीछे: मोहन मरकाम ने कहा "इससे हम कार्यकर्ताओं को यह संदेश भी देना चाहते हैं कि हम लोगों को हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिए. इससे पीछे नहीं हटना चाहिए. मेहनत करेंगे तो हम आगे बढ़ेंगे. आज दो दिवसीय बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन है, जिसमें अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. शैलेश नितिन त्रिवेदी, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र तिवारी जैसे नेता अपने-अपने विषयों पर 1-1 घंटे का व्याख्यान बूथ कार्यकर्ताओं को देंगे."

CG Assembly election 2023: कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर टेंशन, कट सकता है कई विधायकों का टिकट

कांग्रेस का 26 से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरू हो रहा है. कांग्रेसी हर ब्लॉक में रोज 10 किलोमीटर यानी प्रदेश के कुल 307 ब्लॉक में 3000 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे, जो अगले 2 महीने तक चलेगी. अभियान के तहत कांग्रेस अपनी सफलता और केंद्र सरकार की नाकामियां लोगों के सामने रखेगी.

उद्घाटन बैठक के साथ होगी शुरुआत: इस अभियान की शुरुआत ब्लाॅक स्तर पर उद्घाटन बैठक के साथ होगी. डोर टू डोर जनसंपर्क किया जाएगा. यात्रा के संदेश के साथ ही हर घर में राहुल का पत्र दिया जाएगा. 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.