जांजगीर चांपा : पिछले दिनों बारात में आए युवकों पर मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया, लेकिन युवक की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के मामले ने 2 नाबालिग के साथ 8 आरोपियों की गिरफ्तार किया और शहर की सड़कों पर चुलूस निकाली है.
ओड़िशा, कोरबा और बिलासपुर में छिपे थे आरोपी : जांजगीर चाम्पा जिला के चाम्पा नगर में गोविंदा गांव से बारात चांपा के वार्ड नंबर 2 में आई थी. बारात के दौरान स्थानीय युवक और बारातियों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान स्थानीय युवकों ने बारातियों पर चाक़ू से हमला कर दिया. इस हमाले में एक बाराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर बाराती और स्थानीय लोगों ने थाना पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की.
घटना के बाद से आरोपियों की तलाश कि जा रही थी. वार्ड वासियों ने नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई कि मांग भी की थी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपियों को ओड़िशा, कोरबा और बिलासपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दो नाबालिग सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है : उमेश कश्यप, एडिशनल एसपी, जांजगीर चांपा
अपराधियों की निकाली गई जुलूस : चाम्पा नगर में नशाखोरी और बढ़ते आपराध को देखते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. आरोपियों में दो आदतन अपराधी भी शामिल है. पुलिस ने सभी 8 आरोपियों में 2 नाबालिगों को छोड़ बाकी 6 आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला. ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा हो और आम जनता को सुरक्षा का संदेश दिया जा सके.