सूरजपुर: ग्राम पंचायत घुई के नवापारा मोहल्ले में अभी तक कोई पुलिया के निर्माण नहीं हो पाया है. इससे ग्रमीणों ने नाले के उपर लकड़ी रखकर आइस्थाई रास्ता बना दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि, चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों ने झूठे आश्वासन दिया था. लेकिन आजतक काम पूरा नहीं हो पाया है.
बता दें कि ग्रामीणों की ओर से बनाया गया जुगाड़ का पुल कभी भी टूट सकता है, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उनका कहना है कि, गर्मी य ठंड के मौसम में तो जैसे-तैसे कर नाला पार हो जाते हैं, लेकिन हमें बरसात के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ग्राम पंचायत घुई के नवापारा के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल 2018-19 में कई बार जनप्रतिनिधियों और सचिव को अपनी स्मस्या बता चुके हैं. लेकिन अभी तक इस नाले पर पुल बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है.