ETV Bharat / bharat

JK Election Results: जम्मू-कश्मीर में मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - JAMMU KASHMIR ELECTION RESULTS

Jammu Kashmir Election Results: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे. मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

jammu kashmir assembly election results stage set for-counting-of-votes-updates
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2024, 7:30 PM IST

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी होंगे. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अधिकारियों ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में बनाए गए मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराया गया. आर्टिकल 370 निरस्त होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में कुल 873 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. अब जनता के फैसले का इंजतार है.

श्रीनगर में आठ विधानसभा सीटों के लिए मतगणना केंद्र शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में बनाया गया है. 19 जिलों की शेष 82 सीटों के लिए संबंधित जिला मुख्यालयों में मतगणना होगी.

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पांडुरंग कोंडबाराव पोले ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. पोले ने ईटीवी भारत को बताया, "सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और फिर ईवीएम वोटों की गिनती शुरू होगी. पारदर्शी और बाधा मुक्त मतगणना के लिए मतगणना हॉल में कड़ी सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है."

मतगणना दोपहर 3 बजे तक पूरी होने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों के मतों की गिनती जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में होगी, जहां मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी 90 सीटों के लिए मतगणना दोपहर 3 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है. पर्यवेक्षक मतगणना की निगरानी के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर पहुंच चुके हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए संबंधित कर्मचारियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है ताकि काउंटिंग के दौरान कोई समस्या न हो.

पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था...
जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2014 में हुआ था. तब त्रिशंकु नतीजे आने के बाद भाजपा और पीडीपी ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी. इस बार चुनाव तीन चरणों में कराए गए, 18 सितंबर को दक्षिण कश्मीर और चिनाब घाटी सीटों पर मतदान हुआ. 25 सितंबर को हुए दूसरे चरण में मध्य कश्मीर और पीर पंजाल जिलों की सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि अंतिम चरण में उत्तरी कश्मीर और जम्मू जिलों में मतदान हुआ था.

जम्मू क्षेत्र में 43 सीटें हैं, जबकि कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 47 है. तीनों चरणों में कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में 65.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में इस बार किसकी बनेगी सरकार, जानें पोल ऑफ पोल्स के नतीजे

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी होंगे. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अधिकारियों ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में बनाए गए मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराया गया. आर्टिकल 370 निरस्त होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में कुल 873 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. अब जनता के फैसले का इंजतार है.

श्रीनगर में आठ विधानसभा सीटों के लिए मतगणना केंद्र शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में बनाया गया है. 19 जिलों की शेष 82 सीटों के लिए संबंधित जिला मुख्यालयों में मतगणना होगी.

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पांडुरंग कोंडबाराव पोले ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. पोले ने ईटीवी भारत को बताया, "सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और फिर ईवीएम वोटों की गिनती शुरू होगी. पारदर्शी और बाधा मुक्त मतगणना के लिए मतगणना हॉल में कड़ी सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है."

मतगणना दोपहर 3 बजे तक पूरी होने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों के मतों की गिनती जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में होगी, जहां मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी 90 सीटों के लिए मतगणना दोपहर 3 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है. पर्यवेक्षक मतगणना की निगरानी के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर पहुंच चुके हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए संबंधित कर्मचारियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है ताकि काउंटिंग के दौरान कोई समस्या न हो.

पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था...
जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2014 में हुआ था. तब त्रिशंकु नतीजे आने के बाद भाजपा और पीडीपी ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी. इस बार चुनाव तीन चरणों में कराए गए, 18 सितंबर को दक्षिण कश्मीर और चिनाब घाटी सीटों पर मतदान हुआ. 25 सितंबर को हुए दूसरे चरण में मध्य कश्मीर और पीर पंजाल जिलों की सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि अंतिम चरण में उत्तरी कश्मीर और जम्मू जिलों में मतदान हुआ था.

जम्मू क्षेत्र में 43 सीटें हैं, जबकि कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 47 है. तीनों चरणों में कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में 65.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में इस बार किसकी बनेगी सरकार, जानें पोल ऑफ पोल्स के नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.