नई दिल्ली : भाजपा ने जम्मू में 47 सीटों पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने 30 और नेशनल कांफ्रेंस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा है. चार सीटों पर एनसी और कांग्रेस आमने-सामने है. भाजपा यहां पर मुख्य रूप से पहाड़ी समुदाय और पादरी जनजाति से उम्मीद लगा रही है. अनुच्छेद 370 के हटने के बाद इन दोनों समुदायों को एसटी स्टेटस प्रदान किया गया है. जम्मू में छह सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. तीन सीटें कश्मीर में एसटी के लिए रिजर्वर्ड हैं.
जम्मू की छह आरक्षित सीटों में से पांच सीटें राजौरी-पूंछ जिले में पड़ती हैं. यहां पर पहाड़ी समुदाय का बहुमत है. यह पहली बार है कि जम्मू कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं और एसटी के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं.
#WATCH जम्मू: जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पोल ने कहा, " कल मतगणना है...पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू होगी और उसके आधा घंटे बाद evm की काउंटिंग शुरू होगी...हर जिले में जिला मुख्यालय पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं...सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं...स्ट्रांग रूम में… pic.twitter.com/xZQIN9M4nF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2024
इसी तरह से पद्दार विधानसभा को लेकर भी खबर है कि भाजपा को यहां फायदा पहुंच सकता है. इस सीट को हाल ही में बनाया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहाड़ी, गड्डा ब्राह्मण और कोली बहुतायत में रहते हैं.
BJP will form Government in J&K : Sh. @RavinderRaina Ji pic.twitter.com/JHGMrTnV11
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) October 7, 2024
जहां तक गुज्जर समुदाय का सवाल है तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस को उम्मीद है कि उन्हें गुज्जर समुदाय का व्यापक समर्थन मिलेगा. गुज्जर समुदाय यह नहीं चाहते थे कि पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया जाए. उनके अनुसार ऐसा होने से उनके राजनीतिक आरक्षण पर असर पड़ना तय है.
Delhi: On the exit polls of Haryana and Jammu Kashmir elections, BJP National Spokesperson Syed Zafar Islam says, " history is about to be made in jammu as a chief minister will emerge from the jammu region. we are fully hopeful that a member of the bharatiya janata party will… pic.twitter.com/Gf6j5jZ3eC
— IANS (@ians_india) October 7, 2024
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने जम्मू में छह सीटों पर चुनाव लड़ा. पार्टी डोडा में जीत की उम्मीद कर रही है. डोडा से अब्दुल माजित वाणी चुनाव लड़ रहे हैं. वाणी पूर्व मंत्री रह चुके हैं.
VIDEO | Jammu and Kashmir Assembly elections 2024: " voting is over, now we are waiting for the counting of votes and results tomorrow. as far as our assessment is concerned, after the three phases of voting is that the people were ready to vote against bjp because of the policies… pic.twitter.com/HlcSg3zUr4
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2024
अपनी पार्टी जिसका नेतृत्व अल्ताफ बुखारी के पास है, मात्र दो सीटों पर जम्मू में चुनाव लड़ रही है. वह मुख्य रूप से रियासी पर फोकस कर रही है.
एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलते हुए नहीं दिखाया गया है. अगर एग्जिट पोल को सही मान लिया जाए, तो निश्चित है कि सरकार बनाने में निर्दलीय और छोटी पार्टियों की बड़ी भूमिका होगी. जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर हिंदू बहुमत वाले इलाके हैं. यहां पर विधानसभा की 24 सीटें हैं. 2014 में भाजपा को 21 सीटें मिली थीं.
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में इस बार किसकी बनेगी सरकार, जानें पोल ऑफ पोल्स के नतीजे