सूरजपुरः जिले के ग्राम कंदरई के माध्यमिक शाला स्कूल के शिक्षकों ने सूरजपुर बीईओ पर अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
शिक्षकों ने बीईओ के.सी.साहू पर उच्च अधिकारी और अन्य लोगों के नाम पर पैसा उगाही करने का आरोप लगाया है. बीईओ के काम करने के तरीके से परेशान होकर शिक्षकों ने कलेक्टर से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
बीईओ पर गंभीर आरोप
शिक्षकों का आरोप है कि 'मीटिंग के नाम पर शिक्षकों से लगातार रुपए की मांग की जाता है,' शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि 'बीईओ द्वारा समय के पहले विद्यालय में पहुंचकर स्कूल खुलवाया जाता है और रजिस्टर में गैर हाजिरी कर रुपए की मांग की जाती है और नहीं दिए जाने पर वेतन काटने और वेतन रोकने की धमकी दी जाती है. साथ ही छुट्टी स्वीकृत कराए जाने के बाद भी वेतन रोककर उन्हें आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती है और महिला स्टॉफ के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है.'
मामले में कलेक्टर दीपक सोनी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.