ETV Bharat / state

झारखंड के चुनावी रण में सरगुजा संभाग के बीजेपी नेताओं ने संभाली कमान

पड़ोसी राज्य में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव है. सरगुजा संभाग के तेज तर्रार नेताओं को झारखंड में पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी मिली है.

battle of Jharkhand
झारखंड में छत्तीसगढ़ के नेता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:04 PM IST

सरगुजा: पड़ोसी राज्य झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है. सभी पार्टियों ने प्रचार में अपना दम झोंक दिया है. बीजेपी पार्टी के प्रचार के लिए सरगुजा संभाग के नेता भी झारखंड में दौरे कर रहे हैं. पार्टी की रणनीति है कि छत्तीसगढ़ के जो बड़े और तेजर्रार नेता हैं उनका फायदा वहां के चुनाव प्रचार में उठाया जाए. सरगुजा संभाग के कई जिले झारखंड की सीमा से लगे हैं. सीमावर्ती जिलों में यहां के नेताओं का और लोगों का आना जाना लगा रहता है. इसी का फायदा उठाने के लिए सरगुजा के बीजेपी नेता झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

सरगुजा के नेता झारखंड में दिखा रहे दम: असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा झारखंड के पलामू में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. असम सीएम के प्रचार से पहले गढ़वा जिले में सरगुजा के दिग्गज नेता अखिलेश सोनी को वहां पर पार्टी के प्रचार के लिए भेजा गया. अखिलेश सोनी झारखंड में बीजेपी संगठन के लिए काम कर रहे हैं. बड़े नेताओं के दौरे से पहले जमीनी तैयारी करते हैं. इसके अलावा वर्तमान में मंत्री रामविचार नेताम, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, नारायण चंदेल और महिला नेत्री भावना बोहरा भी मैदान में पार्टी का प्रचार कर रही हैं.

बीजेपी नेताओं ने संभाली कमान (ETV Bharat)

भाजपा जहां कहीं भी चुनाव लड़ती है अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करती है. झारखंड के चुनावी मैदान में छत्तीसगढ़ के नेताओं को भी उतारा गया है. पड़ोसी राज्य होने के चलते यहां के नेताओं की वहां पर भी अच्छी खासी डिमांड प्रचार के लिए है. सरगुजा संभाग पड़ोस में होने के चलते यहां के नेताओं को वहां जनसंपर्क के लिए भेजा गया है. :संतोष दास, संवाद प्रमुख, भाजपा

डिप्टी सीएम और भावना बोहरा ने संभाली कमान: झारखंड विजय के लिए बीजेपी हाईकमान ने संगठन स्तर पर कलस्टर बनाए हैं. सभी कलस्टर के लिए छत्तीसगढ़ के अलग अलग नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. घर घर जाकर ये नेता बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ लेवल तक के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं.

झारखंड चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ के नेताओं ने संभाली प्रचार की कमान, बीजेपी गठबंधन और JMM एलायंस में टक्कर
Jharkhand Election 2024 झारखंड जीतने का फार्मूला, तैयार हो रहा जातीय गोलबंदी का सियासी घोषणा पत्र
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव तारीख का ऐलान, जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल




सरगुजा: पड़ोसी राज्य झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है. सभी पार्टियों ने प्रचार में अपना दम झोंक दिया है. बीजेपी पार्टी के प्रचार के लिए सरगुजा संभाग के नेता भी झारखंड में दौरे कर रहे हैं. पार्टी की रणनीति है कि छत्तीसगढ़ के जो बड़े और तेजर्रार नेता हैं उनका फायदा वहां के चुनाव प्रचार में उठाया जाए. सरगुजा संभाग के कई जिले झारखंड की सीमा से लगे हैं. सीमावर्ती जिलों में यहां के नेताओं का और लोगों का आना जाना लगा रहता है. इसी का फायदा उठाने के लिए सरगुजा के बीजेपी नेता झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

सरगुजा के नेता झारखंड में दिखा रहे दम: असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा झारखंड के पलामू में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. असम सीएम के प्रचार से पहले गढ़वा जिले में सरगुजा के दिग्गज नेता अखिलेश सोनी को वहां पर पार्टी के प्रचार के लिए भेजा गया. अखिलेश सोनी झारखंड में बीजेपी संगठन के लिए काम कर रहे हैं. बड़े नेताओं के दौरे से पहले जमीनी तैयारी करते हैं. इसके अलावा वर्तमान में मंत्री रामविचार नेताम, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, नारायण चंदेल और महिला नेत्री भावना बोहरा भी मैदान में पार्टी का प्रचार कर रही हैं.

बीजेपी नेताओं ने संभाली कमान (ETV Bharat)

भाजपा जहां कहीं भी चुनाव लड़ती है अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करती है. झारखंड के चुनावी मैदान में छत्तीसगढ़ के नेताओं को भी उतारा गया है. पड़ोसी राज्य होने के चलते यहां के नेताओं की वहां पर भी अच्छी खासी डिमांड प्रचार के लिए है. सरगुजा संभाग पड़ोस में होने के चलते यहां के नेताओं को वहां जनसंपर्क के लिए भेजा गया है. :संतोष दास, संवाद प्रमुख, भाजपा

डिप्टी सीएम और भावना बोहरा ने संभाली कमान: झारखंड विजय के लिए बीजेपी हाईकमान ने संगठन स्तर पर कलस्टर बनाए हैं. सभी कलस्टर के लिए छत्तीसगढ़ के अलग अलग नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. घर घर जाकर ये नेता बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ लेवल तक के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं.

झारखंड चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ के नेताओं ने संभाली प्रचार की कमान, बीजेपी गठबंधन और JMM एलायंस में टक्कर
Jharkhand Election 2024 झारखंड जीतने का फार्मूला, तैयार हो रहा जातीय गोलबंदी का सियासी घोषणा पत्र
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव तारीख का ऐलान, जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.