सूरजपुर: सोशल डिस्टेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए, प्रतापपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को मिनी स्टेडियम ग्राउंड में शिफ्ट करने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. इसके साथ ही सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.
बता दें कि, देश में कोरोना वायरस का ग्राफ देश में तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए पूरा प्रशासन मुश्तैद नजर आ रहा है.
प्रशासन कर रहा पूरी कोशिश
साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए भी प्रशासन की ओर से बेहतर प्रयास किया जा रहा है, जिससे करोना वायरस को मात दी जा सके.