ETV Bharat / state

सोलर पॉवर प्लांट में शार्टसर्किट से घर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

महुली खास पारा में शार्टसर्किट से घर में भीषण आग लग गई.

घर में लगी भीषण आग
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:37 PM IST

सूरजपुर: जिले के महुली खास पारा में शार्टसर्किट से घर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में भारी मात्रा में नुकसान होने की बात सामने आई है.

शार्टसर्किट से घर में लगी भीषण आग

घटना महुली के प्रधान गांव की है, जहां घर के पास लगे सोलर पॉवर प्लांट में किसी कारणवश दो तारों के आपस में सटने से सरपंच रन साय खेरवार के घर में आग लग गई. इस घटना से घर में रखे करीब 5 लाख रुपए समेत घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है.

इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

सूरजपुर: जिले के महुली खास पारा में शार्टसर्किट से घर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में भारी मात्रा में नुकसान होने की बात सामने आई है.

शार्टसर्किट से घर में लगी भीषण आग

घटना महुली के प्रधान गांव की है, जहां घर के पास लगे सोलर पॉवर प्लांट में किसी कारणवश दो तारों के आपस में सटने से सरपंच रन साय खेरवार के घर में आग लग गई. इस घटना से घर में रखे करीब 5 लाख रुपए समेत घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है.

इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

सोलर पावर प्लांट में शार्ट सर्किट की वजह से घर में लगी भीषड़  आग

घंटे के बाद भी आग काबू में नहीं 5लाख से अधिक की सामान जलकर खाक आग बुझाने में लगभग गांव के दो सौ ग्रामीण लगे जिला प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिला

सूरजपुर---ग्राम पंचायत महुली खास पारा दो में  शार्ट सर्किट की वजह से घर में भीषड़ आग लग गया है यह घटना महुली के ग्राम प्रधान के घर के पास लगे सोलर पावर प्लांट में हुई किसी कारन वस दो तारो के सटने से हुआ और देखते देखते बगल में सरपंच रन साय खेरवार के घर में आग एक दम फ़ैल गया और पुरे घर को अपने चपेट में ले लिया घर में आग लगने से भारी मात्रा नुकसान हुआ है उस वक्त घर में सरपंच की वृद्ध माँ सो रही थी लेकिन समय रहते उन्हें घर से बाहर निकाल लिया गया और उनकी जान बच गयी घर में करीब 5 लाख रूपए का नुकसान हुआ है घर की सामान जल क्ऱ खाक हो गया है आग लगने की सुचना मिलते ही गांव के करीब 150 लोग इकट्ठा हो गए सभी आग को बूझाने में लग गए लेकिन 4 घंटे कड़ी मसक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं हो पाया घटना इस्थल जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर है यहाँ शासन के व्यवस्ता का लाभ नहीं मिल सका अगर आज मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुचती तो इतना बड़े नुकसान को टाला जा सकता था घटना के  बाद शासन से मदद की गुहार लगाई है व् व्यस्था की मांग की है तक़ी भविस्य में ऐसी कोई घटना न घटे।।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.