ETV Bharat / state

सूरजपुर: त्योहार में दिखा कोरोना का असर, खाली रही सड़कें और दुकानें

सूरजपुर में कोरोना का असर त्योहार में साफ देखने को मिला.लॉकडाउन की वजह से शहर की सड़क और दुकानें सुनसान दिखीं. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोग घर से निकलने से कतरा रहे थे.

Road remained empty during festival
त्योहार में सूनी रही सड़क
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:22 PM IST

सूरजपुर: इस साल कोरोना महामारी की वजह से त्योहारों का रंग फीका रहा. पहले तो बारिश की वजह से लोग बाजार नहीं जा पाए. उसके बाद लॉकडाउन के दौरान कुछ समय के लिए मिली छूट ने राखी के कारोबार पर भी असर डाला.

खाली रही सड़कें और दुकानें

पढ़ें-सूजरपुर: प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग ने राखी और बांटी मिठाई, बच्चों में दिखी खुशी

सूरजपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान रक्षाबंधन के मद्देनजर कलेक्टर ने राखी दुकान खोलने का समय निर्धारित कर दिया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के डर से लोग दुकानों से दूरियां बनाने लगे. नगर के कंटेनमेंट जोन में एक-दो लोग ही राखी खरीदते हुए नजर आए. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोग एहतियात बरत रहे हैं. त्योहार को देखते हुए सड़क पर थोड़ी बहुत चहल-पहल नजर आई थी, लेकिन शाम होते तक सड़कें पहले की तरह ही नजर आने लगी.

Policemen doing duty in lockdown
लॉकडाउन में ड्यूटी करते पुलिसकर्मी

सील कर दिए गए हैं गांव के बार्डर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई गांव में ग्रामीणों ने बार्डर सील कर दिए थे. कई जगहों पर प्रवेश निषेध के बोर्ड नजर आने लगे हैं. शहर की तरह ही गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस-प्रशासन की टीम शहरों के साथ ही गांव में भी सड़कों पर डटी हुई थी. कई जगहों पर दुकानें खुली थीं, जिसे बंद करने में पुलिस-प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

Rakhi
राखियां

रक्षाबंधन के दिन मिले 11 कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है. रक्षाबंधन के दिन कुल 11 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 से ज्यादा है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है.

सूरजपुर: इस साल कोरोना महामारी की वजह से त्योहारों का रंग फीका रहा. पहले तो बारिश की वजह से लोग बाजार नहीं जा पाए. उसके बाद लॉकडाउन के दौरान कुछ समय के लिए मिली छूट ने राखी के कारोबार पर भी असर डाला.

खाली रही सड़कें और दुकानें

पढ़ें-सूजरपुर: प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग ने राखी और बांटी मिठाई, बच्चों में दिखी खुशी

सूरजपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान रक्षाबंधन के मद्देनजर कलेक्टर ने राखी दुकान खोलने का समय निर्धारित कर दिया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के डर से लोग दुकानों से दूरियां बनाने लगे. नगर के कंटेनमेंट जोन में एक-दो लोग ही राखी खरीदते हुए नजर आए. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोग एहतियात बरत रहे हैं. त्योहार को देखते हुए सड़क पर थोड़ी बहुत चहल-पहल नजर आई थी, लेकिन शाम होते तक सड़कें पहले की तरह ही नजर आने लगी.

Policemen doing duty in lockdown
लॉकडाउन में ड्यूटी करते पुलिसकर्मी

सील कर दिए गए हैं गांव के बार्डर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई गांव में ग्रामीणों ने बार्डर सील कर दिए थे. कई जगहों पर प्रवेश निषेध के बोर्ड नजर आने लगे हैं. शहर की तरह ही गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस-प्रशासन की टीम शहरों के साथ ही गांव में भी सड़कों पर डटी हुई थी. कई जगहों पर दुकानें खुली थीं, जिसे बंद करने में पुलिस-प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

Rakhi
राखियां

रक्षाबंधन के दिन मिले 11 कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है. रक्षाबंधन के दिन कुल 11 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 से ज्यादा है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.