ETV Bharat / state

दीपक बैज के सामने कांग्रेसियों का हंगामा, सुबोध हरितवाल और राजेश पांडे भिड़े - CONGRESSMEN RUCKUS IN BILASPUR

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच कहासुनी हुई है. दीपक बैज के जाने के बाद और हंगामा बढ़ा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

CONGRESSMEN RUCKUS IN BILASPUR
निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में हंगामा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2024, 11:11 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में बुधवार को कांग्रेसियों के बीच आपस में हंगामा हो गया. यहां पीसीसी चीफ दीपक बैज दौरे पर थे. इस दौरे में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे. इसी मीटिंग के बीच बिलासपुर के कांग्रेस प्रभारी सुबोध हरितवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पांडे के बीच कहासुनी होने लगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दोनों नेताओं को समझाया. उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराई और रायपुर के लिए रवाना हो गए.

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के बीच हंगामा: बोलने नहीं देने पर हुआ हंगामा: कांग्रेस की बैठक में कुछ नेता अपनी बात रखना चा रहे थे. इस दौरान उन्हें बोलने नहीं दिया गया. जिसके बाद घमासान हो गया. पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ नेता पीसीसी चीफ के सामने बोलना चाहते थे. उन्होंने इसको लेकर सवाल पूछा जिस पर प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि पार्टी कैसे चलाना है ये आप बताएंगे. उसके बाद इस पूरे मुद्दे पर हंगामा हो गया.

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच कहासुनी (ETV BHARAT)

दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज: कांग्रेस पार्टी में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेताओं के बीच हंगामा कार्यकर्ताओं के जोश को ठंडा कर सकता है. हंगामे से पहले दीपक बैज ने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. साल 2019 में कांग्रेस का निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा. इसलिए इस बार आप लोग जोश से चुनाव की तैयारी करिए.

साल 2019 के लगभग सभी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा .उसी परिणाम को दोहराना है. ये तभी सम्भव होगा जब कार्यकर्ता पूरी जोश के साथ अपने अपने वार्डो में और क्षेत्रों में जुड़ जाए. टिकट वितरण बिना भेदभाव का होगा ,आपका विरोधी है और चुनाव जीतने की स्थिति में है तो उन्हें टिकट दिया जाएगा. आप लोगों को सबकुछ भुलाकर अपने कैंडिडेट को जिताने की जिम्मेदारी लेनी होगी. आप आज मजबूत होंगे तो 2028 ,2029 के चुनाव के परिणाम भी सुखद होंगे: दीपक बैज, पीसीसी चीफ

"चुनाव की तैयारी में जुट जाएं": दीपक बैज ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. जिला संगठन में बूथ स्तर पर प्रभारी नियुक्त करें. बूथ कमेटी निष्क्रिय है तो उसमें परिवर्तन करें. बूथ में सक्रिय कार्यकर्तों की बैठक कर जीत सकने वाले प्रत्याशियों के लिए चर्चा करें. प्रत्येक बूथ में 20 से 25 कार्यकर्ताओ की टीम बनाएं. इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रभारी चर्चा करें. ये प्रयास रहे की प्रत्येक वार्ड से प्रत्याशी के लिए सिंगल नाम आए.

साय सरकार पर बोला हमला: दीपक बैज ने साय सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि साय सरकार के दौरान क्राइम बढ़ा है. हम बीजेपी सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. धान खरीदी को लेकर भी दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने साय सरकार पर किसानों से छलवा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार धोखा दे रही है और सिर्फ 15 क्विंटल धान खरीद रही है. किसान असमंज की स्थिति में हैं और मज़बूरन साहूकार को धान बेचने के लिए बाध्य हो रहे हैं.

धान खरीदी पर भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं, किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर रही है : दीपक बैज

ताड़वयली गांव से आए थे छत्तीसगढ़ में नक्सली, ग्रामीणों ने देखा था पहला एनकाउंटर, ईटीवी भारत ने जाना मौजूदा हाल

एकनाथ शिंदे की पीएम मोदी और शाह से फोन पर क्या हुई बात, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया

बिलासपुर: बिलासपुर में बुधवार को कांग्रेसियों के बीच आपस में हंगामा हो गया. यहां पीसीसी चीफ दीपक बैज दौरे पर थे. इस दौरे में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे. इसी मीटिंग के बीच बिलासपुर के कांग्रेस प्रभारी सुबोध हरितवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पांडे के बीच कहासुनी होने लगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दोनों नेताओं को समझाया. उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराई और रायपुर के लिए रवाना हो गए.

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के बीच हंगामा: बोलने नहीं देने पर हुआ हंगामा: कांग्रेस की बैठक में कुछ नेता अपनी बात रखना चा रहे थे. इस दौरान उन्हें बोलने नहीं दिया गया. जिसके बाद घमासान हो गया. पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ नेता पीसीसी चीफ के सामने बोलना चाहते थे. उन्होंने इसको लेकर सवाल पूछा जिस पर प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि पार्टी कैसे चलाना है ये आप बताएंगे. उसके बाद इस पूरे मुद्दे पर हंगामा हो गया.

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच कहासुनी (ETV BHARAT)

दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज: कांग्रेस पार्टी में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेताओं के बीच हंगामा कार्यकर्ताओं के जोश को ठंडा कर सकता है. हंगामे से पहले दीपक बैज ने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है. साल 2019 में कांग्रेस का निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा. इसलिए इस बार आप लोग जोश से चुनाव की तैयारी करिए.

साल 2019 के लगभग सभी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा .उसी परिणाम को दोहराना है. ये तभी सम्भव होगा जब कार्यकर्ता पूरी जोश के साथ अपने अपने वार्डो में और क्षेत्रों में जुड़ जाए. टिकट वितरण बिना भेदभाव का होगा ,आपका विरोधी है और चुनाव जीतने की स्थिति में है तो उन्हें टिकट दिया जाएगा. आप लोगों को सबकुछ भुलाकर अपने कैंडिडेट को जिताने की जिम्मेदारी लेनी होगी. आप आज मजबूत होंगे तो 2028 ,2029 के चुनाव के परिणाम भी सुखद होंगे: दीपक बैज, पीसीसी चीफ

"चुनाव की तैयारी में जुट जाएं": दीपक बैज ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. जिला संगठन में बूथ स्तर पर प्रभारी नियुक्त करें. बूथ कमेटी निष्क्रिय है तो उसमें परिवर्तन करें. बूथ में सक्रिय कार्यकर्तों की बैठक कर जीत सकने वाले प्रत्याशियों के लिए चर्चा करें. प्रत्येक बूथ में 20 से 25 कार्यकर्ताओ की टीम बनाएं. इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रभारी चर्चा करें. ये प्रयास रहे की प्रत्येक वार्ड से प्रत्याशी के लिए सिंगल नाम आए.

साय सरकार पर बोला हमला: दीपक बैज ने साय सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि साय सरकार के दौरान क्राइम बढ़ा है. हम बीजेपी सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. धान खरीदी को लेकर भी दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने साय सरकार पर किसानों से छलवा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार धोखा दे रही है और सिर्फ 15 क्विंटल धान खरीद रही है. किसान असमंज की स्थिति में हैं और मज़बूरन साहूकार को धान बेचने के लिए बाध्य हो रहे हैं.

धान खरीदी पर भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं, किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर रही है : दीपक बैज

ताड़वयली गांव से आए थे छत्तीसगढ़ में नक्सली, ग्रामीणों ने देखा था पहला एनकाउंटर, ईटीवी भारत ने जाना मौजूदा हाल

एकनाथ शिंदे की पीएम मोदी और शाह से फोन पर क्या हुई बात, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.