सूरजपुर: नगर पालिका परिषद सूरजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल का पदभार ग्रहण समारोह प्रदेश के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे रंगमंच में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े और कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिंदेश्वरी चरण सिंह भी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम के दौरान अंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, शफी अहमद, सुभाष गोयल और प्रहलाद अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. इस दौरान जिले के भटगांव, जरही, बिश्रामपुर और प्रतापपुर के नगरीय निकाय के निर्वाचित अध्यक्षों को टीएस सिंहदेव सम्मानित करेंगे.
अनुदान राशि और पट्टे का होगा वितरण
पदभार ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल, महिला स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान राशि और हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चेक वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही राशन कार्ड पट्टा इत्यादि भी बांटे जाएंगे.