सूरजपूर: मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने वनमंडल अधिकारी ई आर भगत समेत सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई.
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने वनमंडल अधिकारी जी आर भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन की उपस्थिति में ‘जाबो‘ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई, जिसमें अपने और अपने परिवार के 18 साल की आयु प्राप्त कर चुके सभी सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने, आगामी निर्वाचनों में भय और लोभ से मुक्त होकर मतदान करने और प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी निभाते हुए अन्य सभी व्यक्तियों को भी मतदान करने के लिए अनिवार्य रूप से प्रोत्साहित करने, विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने और नैतिक मतदान करने की सभी ने शपथ ली.
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर कलेक्टर के.पी.साय, एस.एन.मोटवानी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समेत जिले के समस्त विभाग प्रमुख मौजूद रहे.