सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. सूरजपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. इससे जिले के लोगों में दहशत का महौल है. बुधवार को एक ही घर से 7 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रामानुजनगर में 2 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही NH-43 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें- सूरजपुर: लॉकडाउन में पुलिस मुस्तैद, लोगों को दे रही समझाइश
सूरजपुर के रामानुजनगर में 2 स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही NH-43 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस जगह पर आवागमन बंद कर दिया गया है. इस वजह से दूरदराज से आ रहे ट्रक चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. NH-43 मध्य प्रदेश की तरफ जाता है, इस रास्ते से आने वाले सभी वाहन रोक दिए गए हैं. लगातार जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए CMHO ने डोर-टू-डोर सैंपल कलेक्शन का काम जारी रखने की जानकारी दी है. अब सभी ब्लॉक में सैंपल कलेक्शन किया है.
CMHO ने बताया कि जिस व्यक्ति में थोड़े से भी सिम्टम्स नजर आ रहे हैं, उनकी तुरंत जांच की जाएगी. प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों की जांच की जाएगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की जांच की जाएगी. संक्रमण ज्यादा न फैले इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 28 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया था जिसे 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.