सूरजपुरः कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी और मांगलिक कार्यक्रम भी नहीं हो पा रहा है. रविवार को भैयाथान झिलमिल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेया के सरई खूंटी के पास शिव मंदिर में रजनीश कुमार यादव और सुमन यादव की शादी कि जा रही थी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जहां उन्होंने लाॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए शादी संपन्न कराई गई.
बताया जा रहा है दोनों की शादी 6 महीने पहले ही तय हो चुकी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण शादी को रोक दिया गया था. परिजनों ने बताया कि आज अक्षय तृतीया का मुहूर्त है. इसलिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंदिर में रीति-रिवाज के साथ शादी कराई गई है.