सूरजपुर : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए सूरजपुर में टोटल लॉकडाउन किया गया है. वहीं सूरजपुर जिले में हाफ लॉकडाउन किया गया है. जिसमें पान दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चाट की दुकान और अस्थाई ठेला बंद करा दिया गया है.
पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मिले 371 संक्रमित, मौत का आंकड़ा पहुंचा 34
जिला प्रशासन ने उठाया नेक कदम
बता दें कि सूरजपुर जिले में भी लगातार आ रहे मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अच्छा कदम उठाया है, जिसके बाद जिले में कई दुकानों को बंद कर दिया गया है. वहीं बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है, इसके लिए जिला प्रशासन एवं नगरपालिका की टीम रोजाना चौक-चौराहों पर बेवजह घूमने वाले एवं बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.
सूरजपुर में कोरोना के कुल 33 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 2
आपको बता दें कि सूरजपुर में कोरोना के अब तक कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 31 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2 रह गई है, जो कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी बात है. लेकिन अब भी जिले में 4 कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है.