सूरजपुरः जिले में तपती गर्मी से जंगलों में आग लगने की घटना सामने आने लगी हैं. इसी क्रम में सूरजपुर के पिलखा पहाड़ पर भी आग लगने की सूचना पर चार दिन पहले मिली थी. आग लगने की जानकारी मिलने पर, आग को बुझाने के लिए एक फायर वाचर को भेजा गया था. वह अब तक लौट कर नहीं आया है. फायर वाचर के लापता होने की सूचना परिजनों पुलिस को दी है. उन्होंने बताया कि फायर वाचर कृष्ण प्रधान पिछले चार दिनों से घर नहीं लौटा है.
1 अप्रैल को जंगल में आग बुझाने निकला था फायर वाचर
पिलखा पहाड़ से सटे करतमा गांव का 55 वर्षीय कृष्ण प्रधान वन विभाग में काम करता है. वह फायर वाचर के पद पर दैनिक वेतन भोगी के रुप में काम करता है. 1 अप्रैल को जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी. जानकारी लगते ही वह आग बुझाने के लिए निकल पड़ा था. लेकिन बीते एक अप्रेल से ही वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन को खोजबीन के लिए गुहार लगाई है.
कोरिया: बुढ़ार ग्राम पंचायत के लोगों को 2013 से डॉक्टर की तलाश
एडिशनल एसपी हरिश राठौर ने दी जानकारी
सूरजपुर एडिशनल एसपी हरिश राठौर ने बताया कि फायर वाचर की लापता होने की शिकायत परिजनों ने थाने में दी है. परिजनों ने बताया है कि कृष्ण प्रधान फायर विभाग में फायर वाचर का काम करता है. जो पिछले चार दिनों से लापता है. शिकायत मिलने के बाद फायरवाचर का मोबाइल ट्रैसिंग किया जा रहा है. पुलिस टीम पतासाजी में जुट गई है. जल्द ही फायर वाचर की तलाश कर ली जाएगी.