दुर्ग : दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर सीआईएसएफ सेंटर उतई में ट्रेनिंग के लिए आए युवक को गिरफ्तार किया गया है.युवक किसी और के दस्तावेज लेकर ट्रेनिंग के लिए आमद देने के लिए पहुंचा था. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 319 (2), 318(4), 338, 336(3),340 (2) बीएनएस 23 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
क्या है मामला ?: उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि सीआईएसएफ के आरक्षक भर्ती में चयन होने के बाद नए बैच की आमद चल रही है. नए ब्रांच की ट्रेनिंग उतई सीआईएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में हो रही है. जो भी भर्ती में चयनित हुआ है वो सेंटर में पहुंच रहे हैं.इसी बीच एक अभ्यर्थी जिसने अपना नाम सन्नी कुमार बताया,जो ट्रेनिंग के लिए पहुंचा था. लेकिन जब अधिकारियों ने उसके मार्कशीट में लगी फोटो और चेहरे का मिलान किया तो वो एक जैसा नहीं मिला सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उसका चेहरा ना मिलने पर उससे पूछताछ की.जिसमें उसने बताया कि वो सनी नहीं बल्कि विनय यादव है. इसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारी ने इसकी सूचना उतई थाने में दी.
उतई थाना में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी विनय यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है. जिसका सन्नी कुमार का सीआईएसएफ में चयन हुआ है वो ग्राम मनमोहन नगर पोस्ट खमरिया थाना रांझी जिला जबलपुर निवासी एमपी का है.जबकि ट्रेनिंग के लिए पहुंचा शख्स विनय यादव पिंडसरा, पोस्ट भारोल थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद यूपी का निवासी है -विपिन रंगारी,उतई टीआई
कैसे हुआ मामले का खुलासा : विनय यादव ने कड़ाई से पूछताछ करने पर सीआईएसएफ की जांच टीम को बताया कि सन्नी कुमार के सारे दस्तावेज विनय यादव ने बनवाए हैं. आरक्षक जीडी के पद का ट्रेनिंग लेने का प्रयास किया. आरटीसी में 85 वें बैच आरक्षक जीडी के पद पर नियुक्त के लिए प्रशिक्षणार्थियों ने जब रिपोर्ट किया तो सन्नी कुमार पिता नवीन कुमार नाम के दो लोगों की उपस्थिति पाई गई.
जीएसटी अफसर का बेटा फ्रॉड केस में अरेस्ट, कॉलेज सीनियर से ही 36 लाख की ठगी की
चाइनीज मांझे से गई बच्चे की जान, प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बेच रहे दुकानदार
नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा, बालोद में कांग्रेस बीजेपी के दावेदार आए सामने