सूरजपुर: जिले में हर साल मौसम की मार से किसान परेशान हैं. इस बार भी किसानों की फसलों पर मौसम की बेरुखी ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.
दरअसल, जिले में हुई लगातार हफ्तेभर की बारिश ने किसानों के फसलों को चौपट कर दिया है. वहीं कटाई के समय हुई बेमौसम बारिश के कारण इस साल धान की कटाई में देरी हो गई है. इस वजह से किसानों की दीपावली इस साल फीकी रही.
आवक कम होने की संभावना
समय से धान कटने पर किसान धान को बेचकर दीपावली मनाते थे, लेकिन इस बार कटाई के समय बारिश हो जाने से किसानों के सपनों पर पानी फिर गया, जिससे किसान काफी परेशान हैं. वहीं इस बार धान की कटाई में देरी होने से मंडियों में भी धान की आवक कम हो सकती है. पानी पड़ने से धान की फसल बर्बाद हो गई है.
धान खराब होने की कगार पर
धान के खेतों में जलभराव से पके हुए धान खराब होने की कगार पर है. वहीं धान की बालियां भी खराब हो गई हैं. वहीं किसानों की धान कि लागत भी निकलना मुश्किल नजर आ रहा है.
पढ़े: कलेक्टर के घर चोरी पर बोले गृहमंत्री- 'विभाग हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगा सकता'
किसानों का कहना है कि मौसम की मार के कारण एक ओर देर से फसल लगी और बेमौसम बारिश से धान खराब होने से आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है.